सोलन गुरुकुल के स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित 

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रबंधन समिति की सदस्या स्वर्गीय सविता गर्ग की स्मृति में 17वें ‘ब्लड डोनेशन कैंप कम इन्फोटेनियाड-2024’ का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वर्गीय सविता गर्ग के पुत्र समीर गर्ग तथा पौत्र के द्वारा श्रद्धा – सुमन अपर्ण किए । विद्यालय में रक्तदान शिविर के अलावा भी कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं । स्कूल प्रांगण में विभिन्न स्कूलों के कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं में टेल्स ऑफ  वन्डर, नुक्कड़ नाटक, विज्ञान मेला, कन्ज़ूयमर मूट कोर्ट, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद तथा पिक्सल एंड पैराग्राफ माय ब्लॉग, माय थॉटस प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई।

रक्तदान शिविर का आयोजन सोलन के सरकारी अस्पताल में किया गया, समीर गर्ग और  पीयूष गर्ग ने भी शिविर में रक्तदान किया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहर के 10 स्कूलों ने भाग लिया । 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।