राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला के सपनो को साकार किया ब्लू स्टार कालाअंब ने

Demo ---

नाहन : आज ब्लू स्टार लिमिटेड कालाअंब ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में बैडमिंटन किट , टेबल टेनिस किट व् ट्रैक सूट डोनेट किये | इस अवसर पर ब्लू स्टार से महाप्रबंधक (एचआर) मंगेश वाल्वे , महाप्रबंधक (एडमिन )प्राची देवर , सुनील शाह (प्लांट हेड ), वरिष्ठ प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह चंदेल , प्रबंधक ब्लू स्टार मनीश पराशर और जगदीश मौजूद थे। उन्होंने ने पाठशाला आकर यह खेल का सामान पाठशाला प्रधानाचार्य अयुब खान को सौंपा ।

sainwala

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि पाठशाला द्वारा टेबल टेनिस के खेल को इस वर्ष से प्रारम्भ करने का जो सपना देखा था वो पूरा हो गया । इस नेक कार्य के लिए पाठशाला प्रबन्धन समिति सैनवाला , प्रधानाचार्य अयुब खान व स्टाफ ने ब्लू स्टार लिमिटेड को धन्यवाद दिया तथा विवेक कोशिक जी, प्रवक्ता रा-व-मा- पा. सैनवाला के प्रयासो को सराहा जिनक प्रयासो से यह महान कार्य सम्पन्न हुआ।

Demo ---