कालाअंब में ब्लू स्टार लिमिटेड द्वारा 200 पदों के लिए रोजगार मेले का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : एम/एस ब्लू स्टार लिमिटेड द्वारा 25 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक कंपनी परिसर, रामपुर जत्थान, नाहन रोड, कालाअंब, जिला सिरमौर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कुल 200 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उपलब्ध पदों में ऑपरेटर, फिटर, आरएसी, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर और वेल्डर शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का आईटीआई प्रमाणित होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

jobs

जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया इच्छुक उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश रोजगार पोर्टल https://eemis.hp.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी छायाप्रति साथ लानी होगी। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 25 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजे एम/एस ब्लू स्टार लिमिटेड, कालाअंब पहुंचें।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, नाहन 7807222237 से संपर्क किया जा सकता है। यह रोजगार मेला स्थानीय युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।