रामाधौन के ठंडा नाला में पेड़ से लटके शवों की हुई शिनाख्त

नाहन : पुलिस ने रविवार को रामाधौन सड़क मार्ग पर ठंडा नाला के नजदीक जंगल में शीशम के पेड़ पर लटके मिले अज्ञात शवों के सनसनी खेज मामले पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर ली है। पुलिस के अनुसार मौके से एक लड़के व एक लड़की की शव बरामद हुए।

पांवटा की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि शवों की पहचान मेडिकल कॉलेज में कराई गई है। डीएसपी ने बताया कि लडके की शिनाख्त 16 साल के सौरव निवासी मटक माजरी के रूप में हुई है,यह शिनाख्त लड़के मां श्रीमती प्रीति ने की है जबकि लडकी की लाश की शिनाख्त उसके मौसा सुन्दर सिंह ने 15 साल की मधुबाला निवासी पडदूनी के रूप में की है। लडकी की गुमशुदगी के बारे में पुलिस थाना माजरा में दिनांक 6 जून 2024 को दर्ज हुई थी। डीएसपी ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।