कालाअंब में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : कालाअंब पुलिस को आज प्रातः 10 बजे सूचना मिली कि मोगीनंद के पास प्रताप ठेकेदार के घर के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां सड़क से नीचे ढलान में पेड़ों के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ। शव की स्थिति अत्यधिक खराब थी और वह काफी हद तक सड़ चुका था।

जांच के दौरान मृतक की पहचान 24 वर्षीय राजीव पुत्र लाखन सिंह, निवासी गांव जलाल नगर, तहसील ओला, जिला बरेली के रूप में हुई। वर्तमान में वह मोगीनंद में रह रहा था। गौरतलब है कि राजीव की गुमशुदगी की रिपोर्ट 16 फरवरी 2025 को थाना काला अंब में दर्ज करवाई गई थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (YSPGMC) नाहन भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजीव शराब पीने का आदी था और उन्होंने उसकी मृत्यु को लेकर किसी भी तरह के संदेह की संभावना से इनकार किया है।

फिलहाल पुलिस थाना काला अंब में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई और क्या इसमें कोई आपराधिक पहलू शामिल है या नहीं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।