नाहन: भविष्य के सितारों को सम्मान, बीआरसी इंस्टीट्यूट ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : बीआरसी इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित वार्षिक टैलेंट सर्च परीक्षा के विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में कक्षा 9वीं और 10वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के समन्वयक पवन कुमार ने विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी मेहनत और प्रतिभा को सराहा। यह संस्थान लगातार 25 वर्षों से सिरमौर जिले के विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

इस वर्ष 21 दिसंबर 2035 को आयोजित परीक्षा में जिले के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दक्ष ठाकुर को 5,100 रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया। वहीं, शगुन वर्मा ने द्वितीय (3,100 रुपये) और मन्नत सभरवाल ने तृतीय स्थान (2,100 रुपये) प्राप्त किया। कक्षा 9वीं में अरनव सेठ ने प्रथम पुरस्कार (5,100 रुपये), अनन्या अग्रवाल ने द्वितीय (3,100 रुपये) और अक्षिता अग्रवाल ने तृतीय स्थान (100 रुपये) हासिल किया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।

पवन कुमार ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। बीआरसी इंस्टीट्यूट, जो JEE/NEET/NDA जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रसिद्ध है, ने इस आयोजन के जरिए एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।