Hills Post

सोलन कॉलेज में स्तन कैंसर जागरूकता वार्ता आयोजित

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में आज प्राणीशास्त्र विभाग (Zoology ) एवं महिला प्रकोष्ठ (Women Cell) ने स्तन कैंसर पर एक जागरूकता वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉक्टर कल्पना संघाइक को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया । उन्होंने छात्रों को इस भयानक बीमारी, इसके निदान, उपचार, योग और स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों की मदद से इसे रोकने के तरीकों के बारे में जागरूक किया।

solan college event 1

Breast Cancer के बारे में प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्हें गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और पीसीओडी के बारे में भी जानकारी साझा की गई। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय सोलन के प्राचार्य डॉ एच एल शर्मा, महिला प्रकोष्ठ के सदस्य  डॉ. प्रियंका, डॉ. मीनू, डॉ. गीतिका,प्राणीशास्त्र की एचओडी डॉ. मंजू ठाकुर , महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग सहित छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य ने इस आयोजन पर प्राणीशास्त्र विभाग और  महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों के इस प्रयास की सराहना की।