मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन IIT मंडी में कुरीतियों को दर्शाती ब्रीणा प्रथा पर बनाई गई फिल्म दिखाई गई। बताते हैं कि रियासत काल में मंडी के सरकाघाट के पिंगला गांव में यह प्रथा थी। प्रथा के अनुसार उधार नही चुकाने की सूरत में साहुकार कर्जदार की बेटी की सौदेबाजी करते थे। बताया जाता है कि एक समय लाहुला नाम की एक युवती ने सौदेबाजी के चलते अपने प्राण त्याग दिए, जिसके बाद से यह प्रथा बंद हो गई थी। ब्रीणा फिल्म सत्य घटना पर आधारित है।
ब्रीणा फिल्म में जाने माने बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया है। फिल्म का निर्देशन मंडी जिला के पवन कुमार शर्मा ने किया है। फिल्म महोत्सव का आयोजन करवा रहे राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि फिल्म महोत्सव में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों को आम लोगों को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।