Hills Post

सोलन के समीप साधुपुल में निजी बस गिरी, दो की मौत 5 घायल

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के समीप साधुपुल में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है | मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब यह निजी बस सोलन से चायल जा रही थी कि अचानक समीप साधुपुल के समीप नियंत्रण खोने से अश्विनी खड्ड में जा गिरी | बस सोलन से सुबह दस बजे निकली थी और कुछ ही समय बाद दुर्घटना का शिकार हो गई |

सोलन के समीप साधुपुल

हादसे में दो बस सवार की मौत हो गई है, जबकि अन्य 5 घायल बताए जा रहे हैं | दुर्घटना के समय बस में कुल सात लोग सवार थे | घायलों का कंडाघाट अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है की हादसे के कारणों का पता लगाया जा रह है |