नाहन से कुंभ यात्रा पर गई बस पर सुल्तानपुर में हमला, अराजक तत्वों ने तोड़ा शीशा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां नाहन से कुंभ यात्रा पर निकली एक बस (HR62 A3721) पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। यह बस 26 तारीख को नाहन से रवाना हुई थी और इसमें ज्यादातर यात्री नाहन और आसपास के क्षेत्रों के थे।

मिली जानकारी के अनुसार नाहन से 2 बस बस काशी, अयोध्या, बरसाना और वृंदावन की यात्रा पर निकली थी और वापस नाहन की और आ रही थी। कल सांयकाल सुल्तानपुर क्षेत्र में अराजक तत्वों ने अचानक बस पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे बस का आगे का शीशा टूट गया। इस घटना के बाद यात्रियों में कुछ समय के लिए भय का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी देते हुए बस में मौजूद यात्री और मेनवाल पंडित सर्वेश नागरवैदिक ने बताया कि हमला अचानक हुआ और हमलावरों ने बस के शीशे को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “यात्रियों को लगा कि कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई। हालांकि, इस घटना ने सभी को डरा दिया।”

Demo ---

यात्रियों ने स्थानीय प्रशासन से मामले की जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि आगे से इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।