श्री रेणुका जी: विकास खंड पावंटा साहिब के अंतर्गत पड़ने वाली कटवाडी बागडत पंचायत में आज जल शक्ति विभाग द्वारा जल की गुणवत्ता विषय पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया | इस अवसर पर जल शक्ति विभाग नाहन से यहां पहुंची बी.आर.सी. (ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर) जाहिदा ने पानी का निरिक्षण करने के लिए दी गई किट्स की जानकारी दी । उन्होंने एफटीके (FTK) किट के द्वारा जल की गुणवत्ता जांचने बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की। बी.आर.सी. ने इस दौरान जल की गुणवत्ता जांच करके भी दिखाई तथा इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी साझा की ।
उनके द्वारा रासायनिक टेस्ट, बैक्टीरिया टेस्ट व कई अन्य टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि इन टेस्टों की रिपोर्ट 24 घंटे के बाद आती है। उन्होंने सभी जल स्रोतों की स्वच्छता एवं रखरखाव के लिए महिलाओं को जागरूक किया। इस मीटिंग की अध्यक्षता कटवाडी भागढ़त के प्रधान राजेंद्र ठाकुर ने की। इस शिविर में पंचायत की कई महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कटवाडी बागडत पंचायत के प्रधान राजेंद्र ठाकुर ने जल के विषय में जानकारी प्रदान करने के लिए जल शक्ति विभाग का धन्यवाद व्यक्त किया।