नाहन : SIS Security Pvt. Ltd. बिलासपुर द्वारा 18 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 तक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 130 पद भरे जाएंगे, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के 110 और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए योग्यता 10वीं या 12वीं पास है, जबकि 10वीं फेल अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ₹16,000 से ₹22,000 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। आवेदकों की आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि शारीरिक मापदंडों में ऊंचाई 5’6” और वजन 55 किलोग्राम (लड़कों के लिए) निर्धारित है।
यह इंटरव्यू 18 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय सराहन, 19 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय संगड़ाह, और 20 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित किया जाएगा। सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे संबंधित कार्यालय में पहुंचकर आवेदन करना होगा। आवेदकों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की एक प्रति, और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) लाना अनिवार्य है।
इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी https://eemis.hp.nic.in पर जाकर पहले से आवेदन कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने सभी योग्य उम्मीदवारों से बढ़-चढ़कर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित रोजगार कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है।