सिरमौर के रोजगार कार्यालयों में इवान सिक्यूरिटी द्वारा 228 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : M/S Ivaan Security Pvt Ltd द्वारा 4 दिसंबर 2024 से 7 दिसंबर 2024 तक सिरमौर जिले के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत कंपनी ने सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, एचआर, और ट्रेनी मैन्युफैक्चरिंग जैसे 228 पदों पर भर्ती के लिए सूचना दी है। इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 36 वर्ष रखी गई है, और उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन या एमबीए होनी चाहिए। शारीरिक मापदंडों के अनुसार पुरुषों की लंबाई 5’7” और वजन 60 किलोग्राम, जबकि महिलाओं की लंबाई 5’4” और वजन 48 किलोग्राम होना अनिवार्य है।

साक्षात्कार 4 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय, नाहन से शुरू होगा और 5 दिसंबर को सराहां, 6 दिसंबर को संगड़ाह, तथा 7 दिसंबर को राजगढ़ के रोजगार कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा। इन पदों के लिए वेतन ₹12,000 से ₹25,000 प्रति माह निर्धारित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाणपत्र, बायोडाटा, और (यदि उपलब्ध हो) अनुभव प्रमाणपत्र की प्रतियां लेकर आना आवश्यक है।

jobs

आवेदन और साक्षात्कार से संबंधित अधिक जानकारी ईएमआईएस पोर्टल (eemis.hp.nic.in) पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी पहले से उसमे अप्लाई करके इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं | जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में सुबह 10 बजे उपस्थित हों और इस अवसर का लाभ उठाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।