सिरमौर के लानाचैता मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

श्री रेणुका जी: सिरमौर जिला के लानाचैता मार्ग पर एक अल्टो कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है । दुर्घटना का पता चलते ही ग्रामीणों ने दोनों को नौहराधार पहुंचाया, मगर तब तक बांदल गांव के 44 वर्षीय हंसराज पुत्र भगतराम जो गाड़ी चालक था की मौत हो चुकी थी।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
CAR ACCI

कार सवार चाढ़ना गांव के 26 वर्षीय अंकुश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और दुर्घटना के कारणों को लेकर जांच जारी है। एस.डी.एम. संगड़ाह व तहसीलदार नौहराधार के अनुसार मृतक के आश्रितों को फोरी राहत के तौर पर 25 हजार रुपए की राहत राशि जारी की गई है।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more