नहीं रहे करिअर अकादमी के निदेशक ललित राठी

नाहन: शहर के जाने माने करियर अकादमी स्कूल नाहन के डायरेक्टर ललित राठी अब नहीं रहे। बीती रात हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया। 39 वर्षीय ललित राठी के निधन से अध्यापकों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों और समूचे शहर में शौक लहर है। अकादमी और स्कूल में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात को तकरीबन 12.00 बजे के आस पास उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और छाती में तेज दर्द उठने लगा। जब तक परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल पहुंचा पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ललित राठी अपने पीछे मां बाप सहित पत्नी, 4 साल के बेटे और 9 साल की बेटी को छोड़ गए है।

shrad

बता दें कि ललित राठी बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। जिन्होंने अपने भाई मनोज राठी के साथ मिलकर करियर अकादमी जैसे एक बड़े संस्थान को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आज दोपहर 1:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार सहित स्कूल स्टाफ उषा वालिया, ललिता, मोनिका पंडित, नवदीप, हेमंत, अक्षय, हिना वर्मा, समृद्धि, कुलदीप सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।