नाहन : कैरियर अकादमीकी मैनेजमेंट ने एक आपातकालीन बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निदेशक मनोज राठी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। उनकी जगह पर स्वर्गीय ललित राठी की पत्नी मधुलिका राठी को नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
मैनेजमेंट का कहना है कि यह निर्णय अकादमी के सभी हितधारकों, खासकर विद्यार्थियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मैनेजमेंट का मानना है कि यह कदम अकादमी की बेहतरीन कार्यप्रणाली को बनाए रखने और भविष्य में और बेहतर विकास के लिए उठाया गया है।
15 जनवरी को अकादमी की एक काउंसलर ने निदेशक मनोज राठी के खिलाफ अपहरण और अश्लीलता के गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी और मनोज राठी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था। हालांकि, बीती शाम तक राठी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। सूत्रों के अनुसार, वह फिलहाल भूमिगत हो गए हैं और अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि यह मामला आगे किस मोड़ लेता है। पुलिस मनोज राठी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, मधुलिका राठी ने निदेशक का पद संभालते हुए कहा है कि वह अकादमी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।