करियर एकेडमी की ऐशना का कमाल: कॉमर्स में प्रदेश स्तर पर 9वाँ स्थान, सपना है CA बनने का

नाहन : करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाहन ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय की छात्रा ऐशना सैनी ने कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।

ऐशना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर परिश्रम को दिया, और बताया कि वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना संजोए हुए हैं। कॉमर्स संकाय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें छात्रों ने समर्पण और मेहनत से उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।

कला संकाय (Arts Stream) में भी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रमुख छात्राओं में सौम्या तोमर ने 92%, प्रियंका थापा ने 91% और समृद्धि बंसल ने 90% अंक प्राप्त किए।

विज्ञान संकाय (Science Stream) में भी विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। अक्षज गर्ग और यशवर्धन सोलंकी ने 93%, प्रणव तोमर, काजल शर्मा और अभयुदय बंसल ने 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने इस अवसर पर कहा, “अनुराग और ऐशना ने यह सिद्ध कर दिया कि अनुशासन, एकाग्रता और सकारात्मक सोच से कोई भी छात्र ऊँचाइयों को छू सकता है।”

विद्यालय के चेयरमैन एस.एस. राठी ने कहा, “यह उपलब्धि केवल इन छात्रों की नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की सफलता है। यह हमारे शैक्षणिक स्तर, गुणवत्ता और टीमवर्क का प्रमाण है।”

मधुलिका राठी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “ऐशना और अनुराग जैसे विद्यार्थी हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” मनोज राठी ने बताया कि विद्यालय के छात्रों ने न केवल बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि JEE Mains जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।