नाहन: कारमल कॉन्वेंट की शगुन व सोनाक्षी चमकीं, स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत

नाहन : देशभर में बुधवार को घोषित हुए आईसीएसई (ICSE) बोर्ड परीक्षा 2025 के दसवीं कक्षा के नतीजों में नाहन के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान कारमल कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, और अनेक छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की।

इस वर्ष स्कूल की छात्रा शगुन वर्मा ने सर्वाधिक 97.4% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। शगुन की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। शगुन के बाद सोनाक्षी गर्ग ने 97% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान अर्जित किया। वहीं शानवी अरोड़ा, चितवन अग्रवाल और दक्ष ठाकुर ने 96.2% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर उदया ने छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने निरंतर मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह परिणाम हासिल किया है। यह पूरे स्कूल स्टाफ के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का भी परिणाम है।” उन्होंने सभी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि इस वर्ष कई अन्य छात्रों ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो यह दर्शाता है कि स्कूल का अकादमिक स्तर लगातार ऊँचाई की ओर बढ़ रहा है। विद्यार्थियों की सफलता के पीछे शिक्षकों की मेहनत और समर्पित शिक्षण प्रणाली की अहम भूमिका रही है।

विद्यालय प्रशासन ने शीघ्र ही सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की भी घोषणा की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।