Hills Post

कृषि विश्वविद्यालय में गाजर घास जागरूकता सप्ताह संपन्न

Demo ---

पालमपुर: चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय द्वारा गाजर घास जागरूकता सप्ताह का समापन मंगलवार को हुआ। जागरूकता सप्ताह के दौरान पालमपुर के निकटवर्ती गांव कंडबाड़ी, डूगनी , मालग, रानी सिद्धपुर में ग्रामीणों को गाजर घास उन्मूलन को लेकर उपयोगी जानकारी प्रदान की गई । 

palampur

सस्य विज्ञान विभाग के प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को भी गाजर घास को वैज्ञानिक तरीके से भूमि से हटा कर उसकी खाद बनाने के बारे में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में विश्विद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्रों और शोध केंद्रों में भी कई गतिविधियों को आयोजित किया गया। उन्होंने बताया मुख्यालय के निकटवर्ती गांवों में 125 किसानों और सौ विद्यार्थियों के साथ 17 गतिविधियों को चलाया गया।