नाहन : शहर में 19 जून को हुए घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गौवंश की कथित हत्या को लेकर आक्रोशित भीड़ ने जावेद की दुकान से कपड़ों को बाहर फैंक दिया था। हालाँकि पुलिस ने दोबारा दुकान में ताले लगवा दिए थे। वीरवार की शाम को डीसी व एसपी की मौजूदगी में शांति वार्ता की बैठक भी हुई थी।
गौवंश की कथित हत्या की तस्वीरें अपलोड करने वाले जावेद के खिलाफ पहले ही आईपीसी की धारा-295 ए के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। मनीष कुमार की शिकायत पर जावेद के खिलाफ FIR गुन्नु घाट चौंकी में दर्ज हुई है । FIR के अनुसार छोटा चौक दुकान से सामान बाहर फेंकने व कथित लूटपाट के मामले में पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा-143, 147, 149, 452, 427 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
शुक्रवार को सुबह से पुलिस ने बाजार में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को बहाल रखा है, ताकि 19 जून जैसी घटना की पुनरावृति को रोका जा सके, साथ ही लोगों में भी सुरक्षित होने का भाव पैदा हो सके।