नाहन में व्हाट्स एप स्टेट्स विवाद में, जबरन दुकान खाली करवाने पर मुकदमा दर्ज

नाहन : शहर में 19 जून को हुए घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गौवंश की कथित हत्या को लेकर आक्रोशित भीड़ ने जावेद की दुकान से कपड़ों को बाहर फैंक दिया था। हालाँकि पुलिस ने दोबारा दुकान में ताले लगवा दिए थे। वीरवार की शाम को डीसी व एसपी की मौजूदगी में शांति वार्ता की बैठक भी हुई थी।

nahan 19

गौवंश की कथित हत्या की तस्वीरें अपलोड करने वाले जावेद के खिलाफ पहले ही आईपीसी की धारा-295 ए के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। मनीष कुमार की शिकायत पर जावेद के खिलाफ FIR गुन्नु घाट चौंकी में दर्ज हुई है । FIR के अनुसार छोटा चौक दुकान से सामान बाहर फेंकने व कथित लूटपाट के मामले में पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा-143, 147, 149, 452, 427 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

शुक्रवार को सुबह से पुलिस ने बाजार में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को बहाल रखा है, ताकि 19 जून जैसी घटना की पुनरावृति को रोका जा सके, साथ ही लोगों में भी सुरक्षित होने का भाव पैदा हो सके।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।