कसौली इंटरनेशनल स्कूल में CBSE 10वीं व12वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत 

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सोलन के कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम रहा 100 प्रतिशत रहा।  कक्षा 12वीं में गुंताज़ कौर ने 97.8% अंकों के साथ टॉप किया, अंग्रेज़ी व भूगोल में पूर्ण 100 अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। हर्ष 90.8त्न के साथ द्वितीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार कक्षा 10वीं में अक्षय चौहान ने 92% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों कक्षाओं में 10-10 विद्यार्थियों ने विशिष्ट श्रेणी में सफलता प्राप्त की। स्कूल प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया, और उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।