नाहन: हिमाचल प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों शामिल जिला सिरमौर के नाहन स्थित अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने CBSE की बारहवीं कक्षा के परिणामों के शानदार प्रदर्शन किया है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने विभिन्न संकायों में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। कला संकाय में आयुषी दत्त शर्मा ने 95.6% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्ररण्या सैनी ने 93.6% व रित्विक ने 93.2% अंकों के साथ क्रमश: द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

विज्ञान संकाय में अंशज ने 88.8% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि शौर्य आदित्य सिंह ठाकुर ने 87.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, तथा स्पर्श ने 86.6% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने विषय वार भी उच्च अंकों को प्राप्त किया। भूगोल विषय में सबसे अधिक अंक 99, शारीरिक शिक्षा में 99, इतिहास तथा राजनैतिक शास्त्र में 98, अर्थ शास्त्र तथा मनोविज्ञान में 97 अंक प्राप्त किए हैं।
इसके अतिरिक्त अनेक विद्यार्थियों ने A1 ग्रेड़ प्राप्त किए हैं। विद्यालय के कुल 73 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी ने परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया है। जिसमें कोई भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नही हुआ
विद्यालय की निदेशक देविंदर साहनी ने कहा कि अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय अभी अपने प्रारंभिक चरण में है, यह परीक्षा परिणाम विद्यालय को और ऊंचाईयों पर ले जाने के प्रेरित करेगा। विद्यालय की निदेशक देविंदर साहनी ने अभिभावकों व छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्नी पी जोस ने कहा कि विद्यालय का कार्य केवल शिक्षा ही नही बल्कि एक अनुशासित व सभ्य व्यक्तित्व का निर्माण करना है जिससे विद्यार्थी समाज में जाकर आदर्श स्थापित कर सकें। विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम अध्यापकों , छात्रों तथा उनके अभिभावकों के समग्र प्रयास का प्रतिफल है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कमान करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं।