सिरमौर पुलिस मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरा प्रशिक्षण का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन, 14 फरवरी: पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर कार्यालय में दिनांक 12 फरवरी से फरवरी 14 तक तीन दिवसीय सीसीटीवी कैमरा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें जिला सिरमौर पुलिस के सभी थानों से एक-एक पुलिस कर्मचारी को सीसीटीवी कैमरों की तकनीकी कार्यप्रणाली, रखरखाव व मुरम्मत इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । आज दिनांक 14 फरवरी को रमन कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर द्वारा प्रशिक्षण समापन के अवसर पर पुलिस कर्मचारियों को सीसीटीवी कैमरा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।