नाहन में सांसद व भाजपा अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ मनाई होली

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज भाजपा सांसद सुरेश कश्यप व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने होली के मौके पर खूब गुलाल उड़ाया। रानी झांसी पार्क में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक होली मनाने पहुंचे। आयोजन के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल गाने गाते व थिरकते नजर आए ।

सांसद सुरेश कश्यप व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने देश और प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले की यह होली बेहद खास है। उन्होंने कहा कि देश में फिर से भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिलने वाली है और एक बार फिर से पूरे प्रचंड के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

rajiv bindal 1

भाजपा नेताओ ने कहा कि आज भारत का डंका दुनिया भर में बजा हुआ है और वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनकर सामने आएगा। वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यकाल गरीब कल्याण के रूप में जाना जाएगा जिसमें समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।