चायल सीनियर सेकंडरी स्कूल ने 100 पौधे लगाए

सोलन: सीनियर सेकंडरी स्कूल चायल में  मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत करीब 100 पौधे लगाए गए।  स्कूल प्रिंसिपल कुलभूषण शर्मा ने बताया कि स्कूल की NSS यूनिट ने चायल के मिहाणी की वाटिका कुंज में पौधरोपण किया। 

chail

कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग चायल, ग्राम पंचायत चायल व सी.से. स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी व प्रवक्ता हिन्दी रामानंद सागर ने बताया कि  मेरी माटी , मेरा देश के तहत वाटिका कुंज में देवदार, बान, मलूक समेत अन्य प्रजातियों के 100 पौधे लगाए गए। 

इस अवसर पर वन विभाग से विजय कुमार शर्मा, अनिल ठाकुर, गीतानंद, सुरेश, भूपेंद्र, अनूप, संजीव, वासुदेव, और स्कूल स्टाफ से किरण, ज्योति प्रकाश, हरीकृष्ण, सुदर्शन सिंह,संगीता कंवर के अलावा चायल पंचायत की प्रधान ऊषा शर्मा भी मौजूद रही।