चंबा: 3 अप्रैल को सुुंडला में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम

Photo of author

By Hills Post

चंबा: उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अंतर्गत उपमण्डल सलूणी की ग्राम पंचायत सुंडला में 3 अप्रैल को आयोजित होने वाले 25वें जनमंच कार्यक्रम में 10 ग्राम पंचायतें जिनमें बियाना, मंजीर, सिंगाधार, सुंडला, पुखरी, दिघाई, माँझली, लिग्गा, सिउला व ठाकरीमट्टी पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे।

उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे 28,29 और 30 मार्च को आयोजित होने वाले प्री जनमंच कार्यक्रमों में शामिल होकर भी अपनी समस्याएं रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को ग्राम पंचायत बियाना, मंजीर, सिंगाधार के लिए ग्राम पंचायत घर बियाना , 29 मार्च को ग्राम पंचायत सुंडला, पुखरी, दिघाई के लिए लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुंडला जबकि 30 मार्च को माँझली, लिग्गा, सिउला व ठाकरीमट्टी के लिए ग्राम पंचायत घर ठाकरीमट्टी में प्री जन मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा |

उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की शिकायतों को समयबद्ध हल करना, सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी आम जनता को मुहैया करवाना, जनता की शिकायतों व मांगों का निपटारा घर- द्वार पर करना, लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अतंर्गत सेवा वितरण की जांच तथा ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करना है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनता की मांग अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व दस्तावेज मौके पर उपलब्ध करवाना है।

उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण व मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंशन, महिला युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भूसंक्षरण कार्य, भू-इन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड, लघु कार्यों की स्वीकृति, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा।
उन्होने इस क्षेत्र के लोगो से ये भी आग्रह किया कि वे 3 अप्रैल को सुंडला मैदान में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।