नाहन का चौगान मैदान 1 जुलाई से 31 अगस्त तक पूर्णतया बंद रहेगा

नाहन : नगर परिषद के प्रवक्ता ने आज यहां जनाकरी दी कि जिला सिरमौर के नाहन स्थित चौगान मैदान को 1 जुलाई से 31 अगस्त, 2024 तक पूर्णतया बंद किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि बरसात के कारण चौगान मैदान को नुकसान से बचाने हेतु दो माह के लिए खेल-कूद व अन्य गतिविधियों के लिए पूर्णतया बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैदान खुला रहेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।