Hills Post

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 18 महीने पहले हमीपुर जिला को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। इससे पहले यह मौक़ा प्रेम कुमार धूमल को मिला था, लोगों ने उन्हें दूसरा अवसर भी दिया। सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर उपचुनाव इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता के साथ पिछली भाजपा सरकार ने भेदभाव किया, पिछले दस साल से हमीरपुर बस स्टैंड का काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने यह काम शुरू करवाया है।

sukhu hamipur

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पांडवीं में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता भाजपा के छल-प्रपंच और जनगद्दार उम्मीदवार द्वारा जनभाव से किये जाने वाले खिलवाड़ से अच्छी तरह परिचित है। यहां के लोग कांग्रेस सरकार से संतुष्ट हैं, वे हम पर भरोसा करते हैं। इसलिए इस विधानसभा में अबकी कांग्रेस का झण्डा लहरा कर रहेगा। यह उपचुनाव बता देगा कि जनादेश को ठोकर मारने का परिणाम क्या होता है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है, ताकि इस राजनैतिक बुराई का अंत कर सकें ।

Demo