शिमला, 12 फरवरीः प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को आम जनमानस तक पंहुचाने के उदेश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधीन कार्यरत फोक मीडिया दल के कलाकारों द्वारा आज जिला शिमला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया गया ।
अभियान के दौरान लोटस वेलफेयर सोसायटी के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत खड़ा पत्थर व ग्राम पंचायत क्यारी, हिम आधार लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत कुटाड़ा व ग्राम पंचायत ब्रासली के कंसाकोटी तथा त्रिमूर्ति रंगमंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत कुमारसैन व ग्राम पंचायत नारकंडा में लोगों को जागरूक किया।
फोक मीडिया दल के कलाकारों ने बताया कि वर्तमान सरकार ने सत्ता संभालते ही बेसहारा बच्चों को अपनाने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद वे बाल आश्रम टूटीकंडी गए, वहां बच्चों से बातचीत की। प्रदेश सरकार ने पहला बड़ा निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना आरम्भ की, जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा लगभग 6 हजार अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन आॅफ द स्टेट’ के रूप में अपनाने का निर्णय लिया। योजना के तहत मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष गठित किया गया। अनाथ बच्चों की मदद के लिए कानून के तहत योजना बनाने वाला हिमाचल प्रदेश, देश का पहला राज्य बना।
कलाकारों द्वारा लोगों को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रतिदिन सायं 6 बजे प्रसारित किए जा रहे हिमाचल समाचार बुलेटिन को अधिक से अधिक देखने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल समाचार बुलेटिन में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के दैनिक कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं व विभिन्न बैठकों में लिए गए निर्णयों का विवरण संकलित कर प्रस्तुत किया जाता है। हिमाचल समाचार बुलेटिन को विभाग द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट व व्हाट्सएप के माध्यम से साझा किया जा रहा है। आप भी हिम समाचार ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करें ताकि आप सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत खड़ा पत्थर के उप-प्रधान विनीत चैहान, ग्राम पंचायत क्यारी की प्रधान दुर्मा चैहान, ग्राम पंचायत कुटाड़ा के प्रधान सुरेन्द्र चैहान, ग्राम पंचायत ब्रासली की प्रधान सोनिका लता, ग्राम पंचायत कुमारसैन के उप-प्रधान कृष्ण चंद, ग्राम पंचायत नारकंडा के प्रधान राकेश तथा संबंधित पंचायतों के सभी पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पंचायत क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।