कानसर स्कूल के बच्चों ने 115 पौधे लगाकर दिया हरियाली से खुशहाली का संदेश

नाहन : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इको क्लब मिशन लाइफ योजना के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय कानसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। यहां यूथ एंड ईको क्लब की अगुवाई में बच्चों ने अध्यापकों और वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से कुल 115 पौधे रोपित कर “हरियाली से खुशहाली” का संदेश दिया।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में राजकीय उच्च विद्यालय कानसर के छात्रों ने 70 पौधे जबकि राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय कानसर के बच्चों ने 45 पौधे लगाए। लगाए गए पौधों में आंवला, अर्जुन, कचनार और जामुन जैसे बहुउपयोगी और पर्यावरण के अनुकूल पौधे शामिल रहे।

हरियाली से खुशहाली

इस कार्यक्रम में वन रक्षक शुभम ठाकुर (कांडों कानसर), दलीप ठाकुर (बायला), वन मित्र ज्योति, चौकीदार सुखदेव, किशन सिंह ने विशेष भूमिका निभाई। विद्यालय की ओर से शिक्षक अनिल शर्मा, कल्पना ठाकुर, नेहा शर्मा, बबीजा शर्मा, ललिता ठाकुर, तथा केंद्र प्रमुख शिक्षक नरेश कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, सरला शर्मा व सेवादार सुरेश कुमार शर्मा, पूर्ण सिंह उपस्थित रहे।

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य किशोर भारद्वाज ने बताया कि पौधारोपण विद्यालय परिसर से सटे वन विभाग की भूमि में किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ती है। उन्होंने राज्य सरकार और वन विभाग का सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।