सोलन : चूड़ेश्वर सेवा समिति की सोलन इकाई की बैठक प्रधान प्रदीप मंमगाईं की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सोलन समिति के महासचिव महासचिव सुभाषअत्री ने किया। बैठक में 6 अप्रैल को सोलन में होने वाले चूड़ेश्वर सेवा समिति का महाअधिवेशन के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस बार का महाअधिवेशन 6 अपैल 2025 को सोलन के कोठों स्थित कला केंद्र में होगा। बैठक में सदस्यों ने सफल आयोजन के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए।

बैठक में केंद्रीय समिति के पूर्व प्रधान बलदेव चौहान के अलावा वरिष्ठ सदस्य रमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यपाल ठाकुर, मनोज पुंडीर, हरिंद्र सिंह, दर्शन सिंह पुंडीर, योगराज चौहान, वरुण चौहान, देवेंद्र शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।