सीटू सिरमौर का मिड डे मील कर्मियों की ड्यूटी को लेकर कड़ा विरोध

नाहन : सीटू जिला सिरमौर कमेटी के महासचिव आशीष कुमार ने हाल ही में उपनिदेशक एलीमेंट्री जिला सिरमौर द्वारा 6 अगस्त 2024 को जारी एक नोटिफिकेशन का कड़ा विरोध किया है। इस नोटिफिकेशन में मिड डे मील वर्करों की स्कूल खेलकूद प्रतियोगिताओं में ड्यूटी लगाने का आदेश दिया गया था। आशीष कुमार ने इसे मिड डे मील वर्करों के वर्क मैन्युअल के खिलाफ बताते हुए इसे तर्कसंगत नहीं माना।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

आशीष कुमार ने कहा कि यह नोटिफिकेशन कर्मियों के लिए भ्रम का कारण बन रहा है, क्योंकि इसमें किसी वर्कर का नाम या स्कूल के आधार पर विशेष रूप से ड्यूटी लगाने की बजाय सामान्य रूप से ड्यूटी लगाने की बात कही गई है। इससे पहले भी चुनाव के दौरान इन कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई वेतन नहीं दिया जाता। आशीष ने इसे कर्मियों का शोषण बताते हुए कहा कि अक्सर चुनाव के समय इन कर्मियों को स्कूल के हाजरी रजिस्टर पर अनुपस्थित दिखाया जाता है, जो कि तर्कसंगत नहीं है।

citu sirmour

सीटू का मानना है कि यदि विभाग मिड डे मील कर्मियों की ड्यूटी लगा रहा है तो विभाग को उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। आशीष कुमार ने सवाल उठाया कि अगर ड्यूटी के दौरान किसी वर्कर के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो क्या विभाग उसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है? उन्होंने उपनिदेशक से इसका स्पष्ट जवाब मांगा है।

आशीष कुमार ने यह भी मांग की है कि अगर वर्क मैन्युअल के अलावा इन कर्मियों से कोई अन्य कार्य करवाया जाता है तो उन्हें श्रम कानूनों के तहत वेतन और अन्य स्टाफ, जिसमें अध्यापक भी शामिल हैं, के अनुसार भुगतान किया जाए। इसके साथ ही, विभाग यह भी सुनिश्चित करे कि कार्यस्थल पर किसी वर्कर को कुछ हो जाता है तो विभाग पूरी जिम्मेदारी ले और साथ में जिस वर्कर की ड्यूटी लगाई जाती है, उसे उसके नाम से आदेश जारी किए जाएं।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया जाए कि अगर ड्यूटी के दौरान कोई अनहोनी होती है तो विभाग वर्कर के परिवार को क्या मुआवजा देगा। आशीष कुमार ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि इस तरह की ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बाद में सरकार से कोई सहायता नहीं मिलती। उन्होंने उप शिक्षा निदेशक को जिम्मेदार पद पर रहते हुए ऐसे शोषणकारी व्यवहार से बचने और कम वेतन पर काम कर रहे कर्मियों का शोषण न करने की सलाह दी।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more