उपायुक्त सिरमौर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की स्वच्छता रैली को हरी झंडी दे कर रवाना किया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज नाहन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित व्यक्तियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा की जिला सिरमौर में 14 से 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा ताकि समाज के हर वर्ग को सफाई के प्रति सजक किया जा सके और स्वच्छता के महत्व को गांव गांव तक पहुंचाया जा सके । उन्होंने कहा की गंदगी को दूर करके अपने देश की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा की स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया हर एक कदम भारत को स्वच्छ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

cleanliness rally SIRMOUR

उन्होंने कहा की जिला सिरमौर में स्वच्छता ही सेवा अभियान से महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के साथ विकसित भारत के सपने को दिशा प्राप्त होगी, जिसमें हम सब स्वच्छता को अपनाकर अपना अहम योगदान सुनिश्चित कर सकते है।

Demo ---

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अभिषेक मित्तल, स्वच्छता रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ संवय सहयता समूह, विभीन्न विभागों के अधिकारी एवम कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।