CM के निर्देश: अफसर गोद लें 4 स्कूल, चिट्टा तस्करों की संपत्ति होगी जब्त

Photo of author

By Hills Post

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उपायुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक में अपना विद्यालय कार्यक्रम को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने आदेश दिया है कि सभी वरिष्ठ अधिकारी कम से कम चार सरकारी स्कूल गोद लें और इसकी सूची 5 जनवरी, 2026 तक सरकार को सौंपें। अधिकारियों को इन स्कूलों का मासिक दौरा कर छात्रों का मार्गदर्शन करना होगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करना होगा।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए चिट्टा तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त करने और उनके अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विकास कार्यों का 80 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा किया जाए और वन-भूमि मंजूरी से जुड़े मामलों में तेजी लाई जाए।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से गरीबी रेखा से नीचे (BPL) रहने वाले परिवारों के चयन प्रक्रिया की समीक्षा करने और इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि इस पहल का उद्देश्य संसाधनों का सही उपयोग सुनिश्चित करना, कमजोर बच्चों का भविष्य संवारना और प्रशासन व जनता के बीच एक सेतु का निर्माण करना है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।