CM को ऊर्जा मंत्री ने कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पांस फंड के लिए चैक किया भेंट

Photo of author

By संवाददाता

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा रामसुभग सिंह ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से हिमाचल प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पांस फंड के लिए 3.11 करोड रुपये का चैक भेट किया। 

मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका अभार व्यक्त करते हुआ कहा कि इस तरह के योगदान संकट के समय में जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे। एचपीएसईबी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर.के. शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।