मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

Photo of author

By Hills Post

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर आज शिमला में रिज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने देश के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान की सराहना की और उन्हें एक असाधारण राजनेता, एक उत्कृष्ट सांसद और एक प्रतिभाशाली कवि बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश और यहां के लोगों के प्रति गहरा लगाव था।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कर्नाटक में दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। 28 दिसंबर को उनकी केंद्रीय मंत्रियों से मिलने की भी योजना है, जहां वह हिमाचल प्रदेश से संबंधित महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान जीएसटी मुआवजे में कमी, राजस्व घाटा अनुदान और राज्य की ऋण सीमा के मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।

--- Demo ---
atal ji shimla

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में विकास को तीव्र गति मिली है और राजस्व सृजन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है और जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है।  

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, महापौर सुरेन्द्र चौहान, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।