CM ने 6 लोगों की मौत पर जताया गहरा दुख, जांच और हर संभव मदद के दिए निर्देश

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में हुई भीषण आगजनी की घटना पर गहरा दुख जताया है। ग्राम पंचायत घंडूरी के गांव तलांगना में बीती रात घटी इस हृदयविदारक घटना में छह लोगों की अकाल मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने प्रशासन को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल प्रभाव से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ ही, हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस अग्निकांड के कारणों की गहनता से जांच करने के भी निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।