शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास ओक ओवर से आपदा प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री से भरे पांच वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब द्वारा प्रदान की गई इस राहत सामग्री में 161 किट हैं, जिनमें सूखा राशन, बर्तन, कंबल और तिरपाल जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लायंस क्लब और मदद के लिए आगे आए अन्य संगठनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मानसून सीजन में प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार अपने सीमित संसाधनों के बावजूद हर प्रभावित के साथ मजबूती से खड़ी है।

क्षतिग्रस्त मकानों के लिए अब 7 लाख का मुआवजा
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष भी आपदा प्रभावितों के लिए एक विशेष राहत पैकेज घोषित किया है। इसके तहत, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके मकानों के लिए मुआवजा राशि 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार हर प्रभावित के जख्मों पर मरहम लगाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
भेजी गई राहत सामग्री को संबंधित उप-मंडल अधिकारियों (SDMs) के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर विधायक हरीश जनारथा, शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिनेश बत्रा और क्लब के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।