कर्नल संजय शांडिल 1HP गर्ल्स बटालियन NCC सोलन के कमांडिंग ऑफिसर पद से सेवानिवृत्त

Photo of author

By Hills Post

सोलन: 1 HP गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन में कर्नल संजय शांडिल के सेवानिवृत्त होने पर एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल उपस्थित रहे, जिन्होंने सशस्त्र बलों और एनसीसी में उनके योगदान की सराहना की।

समारोह की शुरुआत सैनिक सम्मेलन से हुई, जहां कर्नल संजय शांडिल ने अपने अधिकारियों और स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कैडेट्स के प्रशिक्षण, प्रोत्साहन और प्रशासनिक सुधारों पर अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर, कर्नल शांडिल ने एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (ANOs) और केयरटेकर अधिकारी (CTOs) को जैकेट भेंट कर उनके समर्पण की सराहना की। साथ ही, उन्होंने कैडेट्स को कैप प्रदान की, ताकि वे एनसीसी में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित हों।

Demo ---

नए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विवेक भटारा और स्टाफ द्वारा कर्नल शांडिल को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद पारंपरिक जिप्सी पुल-ऑफ हुआ, जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों ने मिलकर उनकी जिप्सी को खींचा, जो सशस्त्र बलों में सम्मान और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।

औपचारिक कार्यक्रम के बाद, कर्नल शांडिल ने मां शूलिनी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया, जो इस विशेष अवसर का एक महत्वपूर्ण भाग रहा। विदाई समारोह का समापन सांता रोज़ा में आयोजित एक विशेष दोपहर भोज के साथ हुआ, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल उपस्थित रहे। उन्होंने कर्नल शांडिल को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कर्नल संजय शांडिल की कमांड के दौरान बटालियन ने प्रशिक्षण, प्रशासन और कैडेट प्रेरणा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की। उनका नेतृत्व और अनुशासन भविष्य में भी अधिकारियों और कैडेट्स के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। “वर्दी के उस पार” एक नए अध्याय की ओर बढ़ते हुए, कर्नल शांडिल अपने पीछे एक अनुकरणीय सेवा, समर्पण और प्रेरणा की विरासत छोड़कर जा रहे हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।