Hills Post

कर्नल अरुण कैंथला भारत विकास परिषद् सोलन के अध्यक्ष तथा डॉ. राम गोपाल शर्मा सचिव बने

Demo ---

सोलन: भारत विकास परिषद् सोलन के वार्षिक चुनाव आज सोलन में संम्पन्न हुए। चुनाव में कर्नल अरुण कैंथला को भारत विकास परिषद् सोलन का निर्विरोध अध्यक्ष तथा डॉ. राम गोपाल शर्मा निर्विरोध सचिव एवं अजय ठाकुर को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव की देख-रेख के लिए हिमाचल प्रान्त के अध्यक्ष आर.एस.सक्सेना ने की तथा उत्तर क्षेत्र-1 के सम्पर्क सचिव वीरेंद्र सहगल चुनाव पर्यवेक्षक रहे।

solan vikas

कर्नल अरुण कैंथला ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद् सोलन द्वारा वर्ष 2023-24 में किये गए कार्यों से लगभग 3 हजार से 4 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं। सभा को क्रमश: अशोक टंडन (प्रांतसचिव), डा. सत्यव्रत भारद्वाज (प्रांत संरक्षक), आर. एस. सक्सेना तथा वीरेंद्र सहगल द्वारा संबोधित किया गया। इस अवसर पर डॉ. महेंद्र शर्मा ने भी अपने विचार रखे तथा डॉ. मुकेश प्रभाकर ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। संयुक्त जानकारी सांझा करते हुए भारत विकास परिषद् सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला तथा सचिव डॉ.राम गोपाल शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद सोलन ने जन हितेषिता में इस वर्ष अनेक कार्य किए ।

solan vikas pr

डॉ. राम गोपाल शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विस्तार से परिषद के कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि परिषद ने वर्ष 2023-24 में अभूतपूर्व कार्यक्रम करवाए, इनमें प्रांतीय कार्यशाला, तुलसी वितरण, वृक्षारोपण, 3 राहत वितरण कार्यक्रम, शाखा तथा प्रान्त स्तरीय भारत को जानो एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन, बालिका छात्रवृति, अन्नपूर्णा कार्यक्रम, रामोत्सव, मातृ शक्ति संवाद, आत्मनिर्भर भारत एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम सफलता पूर्वक करवाए। वार्षिक आय-व्यय को भी आम सभा ने पारित किया और पूरी कार्यकारिणी को अच्छे कार्य करने के लिय बधाई दी।

परिषद् ने किया बोहली गाँव अंगीकृत

भारत विकास परिषद सोलन ने बोहली गाँव को अंगीकृत किया है। हिमाचल प्रदेश में सोलन पहली परिषद हैं, जिसने गाँव गोद लिया है। वहां पुस्तकालय स्थापना की तथा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर जन-भागीदारी से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। 3 राहत वितरण कार्यक्रम भी करवाए।

80 परिवार हुए लाभान्वित

भारत विकास परिषद सोलन ने हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा में लोगों के साथ खड़ा रहकर सहयोग किया। सोलन के शांति में आई आपदा में कम्बल, कपड़े, राशन, इटें वितरित की। वहीँ बोहली में भी राहत सामग्री में कम्बल,राशन वितरित किया।

इस कार्यक्रम में डॉ.सत्यव्रत भारद्वाज, अशोक टंडन, डॉ.मुकेश प्रभाकर,  डॉ.एम्.पी.सिंघल, डा. महेन्द्र शर्मा, डॉ. उत्तम चौहान, ब्रिज मोहन सरकेक, नरेश गुप्ता, श्रीमती नीलम शर्मा, श्रीमती दीपांजली शर्मा, श्रीमती अन्नपूर्णा ममगाई, डा. रजनी प्रभाकर, श्रीमती उमा टंडन, डा. हरमीत, रंजन महाजन, राम अवतार तिवारी, सूरज प्रकाश पाल, श्रीमती डिंपल शर्मा, महेंद्र ठाकुर, दीपक कंवर आदि शामिल रहे।