सनौरा स्कूल में आपदाओं पर सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: जिला सिरमौर में 14 वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम द्वारा वार्षिक फैमेलराइजेशन कार्यक्रम (5 फरवरी से 17 फरवरी 2024) के अंतर्गत आज 11 वें दिन राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत सनौरा सनौरा स्कूल में आपदाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

सनौरा स्कूल

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम के प्रभारी, निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, स्थानीय लोगों, दुकानदारों एवं आम जनता सहित विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त छात्र-छात्राओं तथा शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को आपदाओं के प्रकार एवं उनके प्रभाव, एनडीआरएफ के कार्य एवं जिम्मेदारियां भूकंप से पूर्व, दौरान एवं बाद में किए जाने वाली क्रियाओं जैसे कि रुको झुको एवं ढको, प्राथमिक बचाव एवं उपचार, क्षमता निर्माण, तीव्र रक्त को नियंत्रित करने वाली तकनीकों तथा सीपीआर एवं अग्नि सुरक्षा एवं आधुनिक स्ट्रेचर बनाने की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से आमजन को बताया गया। 

उपमंडलाधिकारी (नागरिक), राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 280 के लगभग लाभार्थियों ने भाग लिया जिसमें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सनौरा के शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक स्टाफ, विद्यार्थीयों, स्वयंसेवकों, स्थानीय जनता तथा अन्य स्टाफ शामिल था।

इस अवसर पर एनडीआरएफ टीम, विद्यालय स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समस्त स्थानीय प्रशासन/राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।