कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया ने चैतन्य शर्मा को 8487 मतों से हराया

शिमला : हिमाचल प्रदेश के गगरेट विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा को 8487 मतों से हराया। 13 राऊंड की चली मतगणना में राकेश कालिया को कुल 35768 मत प्राप्त हुए जबकि चैतन्य शर्मा को 27281 प्राप्त हुए। बता दें कि गगरेट कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी सहित 5 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से 3 उम्मीदवार आजाद चुनाव लड़ रहे थे।

इनमें अमित वशिष्ठ, अशोक सोंखला व मनोहर लाल शर्मा शामिल रहे। इसमें रोचक बात ये भी रही कि आजाद उम्मीदवार अमित वशिष्ठ को 570 लोगों ने अपना वोट दिया तो 606 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।