सांसद पर बयानबाजी से पहले कांग्रेस विधायक आत्ममंथन करें: राकेश गर्ग

नाहन : सिरमौर जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी द्वारा शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप के खिलाफ दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। गर्ग ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से पहले विधायक को अपनी सरकार और अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर आत्ममंथन करना चाहिए।

मीडिया को जारी एक बयान में राकेश गर्ग ने कहा कि सांसद सुरेश कश्यप शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं और नियमित रूप से इन क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। साथ ही, केंद्र सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेकर उनके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करते हैं। गर्ग ने सवाल उठाया कि नाहन के विधायक अजय सोलंकी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पूर्व सरकार द्वारा जनता की मांग पर खोले गए संस्थानों को क्यों बंद करवाया और नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से ठप क्यों पड़े हैं।

गर्ग ने नाहन मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाए, जो पिछले ढाई वर्षों से रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विधायक इस महत्वपूर्ण परियोजना को शुरू नहीं करवा पाए हैं। उन्होंने पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल द्वारा शुरू किए गए कई विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा विधायक इन कार्यों को भी आगे नहीं बढ़ा पाए हैं।

भाजपा नेता ने कांग्रेस सरकार की गारंटियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता कांग्रेस द्वारा किए गए वादों, जैसे महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये और प्रतिवर्ष 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी, के पूरा होने का इंतजार कर रही है, लेकिन सरकार इन वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।

गर्ग ने हाल ही में सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी फैसलों की भी आलोचना की। उन्होंने न्यूनतम बस किराए को 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने के फैसले को जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने वाला बताया। गर्ग ने कहा कि इस तरह के निर्णय जनता के हितों के खिलाफ हैं और कांग्रेस सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं।

उन्होंने अंत में कहा कि नाहन की जनता अब कांग्रेस के खोखले वादों से तंग आ चुकी है और आने वाले समय में भाजपा के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण को चुनेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।