सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किप्स), सनवारा के छात्रों ने बुधवार को केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (CRI) कसौली में आयोजित एक रेबीज़ क्विज़ प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा। किप्स की टीमों ने जूनियर और सीनियर, दोनों ही वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
रेबीज़ जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विषय की गहरी समझ और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया।

विजेता टीमों में जूनियर वर्ग से मास्टर गीतांश गुलाटी और सानिध्य रंगटन शामिल थे, जबकि सीनियर वर्ग में तन्वी ठाकुर और श्रेया ठाकुर ने जीत हासिल की।
इस शानदार दोहरी जीत पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया और उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी विजेता छात्रों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का परिणाम है।