नशा निवारण के लिए नाहन चौगान में 2 से 6 मार्च तक क्रिकेट प्रतियोगिता

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी: नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से श्री रेणुका जी के युवाओं ने एक अनूठी पहल की है | स्थानीय युवा श्री रेणुका जी क्रिकेट क्लब के माध्यम से 2-6 मार्च 2022 तक ऐतिहासिक मैदान, चौगान नाहन में “माँ रेणुका जी क्रिकेट कप” के नाम से प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे है। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को नशा निवारण संबंधी शपथ भी दिलाई जाएगी ताकि युवा नशा निवारण अभियान में सक्रीय भूमिका अदा कर सकें।

क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने आज ददाहू में बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उनका ध्यान खेलों की तरफ आकर्षक करना है। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का 2 मार्च को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा | इस दौरान जिन दो टीमों का नाम लकी ड्रॉ में आएगा, उन्हें बिना शुल्क प्रतियोगिता में खेलने का अवसर दिया जाएगा। जबकि अन्य टीमों को 1,111/- रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्राफी के साथ-साथ 22,222/- रुपए व उपविजेता को 11,111/- ₹ का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा |

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।