बनेठी में शहीद ललित कुमार मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन :गांव कलसेर में शहीद ललित कुमार मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन स्पार्टन्स क्लब लादू द्वारा बड़ी धूम धाम से शुरू किया गया। ग्राम पंचायत बनेठी के उप प्रधान राजकुमार ठाकुर द्वारा इस प्रतियोगिता की शुरूवात की गई। इस टूर्नामेंट में कुल 30 टीम भाग ले रही है। टूर्नामेंट का समापन 15 जनवरी का होगा। हर टीम की एंट्री फीस 1800/- राखी गयी थी। विजेता टीम को 21000 रूपए का व् उपविजेता टीम को 11000 रूपए का नकद इनाम दिया जायेगा। इसके इलावा बेस्ट बॉलर , बेस्ट बैट्समैन व् कीपर और मैन ऑफ़ थे मैच का इनाम भी दिया जायेगा।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
cricket tournament

कार्यक्रम की ओपनिंग करते हुए बनेठी पंचयात के उप प्रधान राजकुमार ठाकुर और अन्य लोगों ने सबसे पहले तो शहीद ललित कुमार को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर राजकुमार ठाकुर ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को खेलने के लिए शुभकामनाय दी और युवओं के नशे को छोड़कर खेल के मैदान में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ-२ युवाओं से अपील की वो खेल और पढ़ाई दोनों में मेहनत करें। और देश और प्रदेश में अपना और पंचायत दोनों का नाम रोशन करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।