लोहड़ी के मौके पर नाहन बाजार में उमड़ी भीड़

लोहड़ी के मौक़े पर आज नाहन शहर में काफी भीड़ रही और लोग बड़ी संख्या में लोहड़ी का सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे थे । बता दे कि लोहड़ी का त्योहार आमतौर पर मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है। बाजारों में जगह-जगह पर मूंगफली और रेवड़ी के स्टॉल लगे हैं। बाजार में मूंगफली, रेवड़ी, गजक और तिल के लड्डू की मांग अधिक थी और लोग इन चीजों को खरीद रहे है।

lohari

लोहड़ी की शाम में लोग शुभ मुहूर्त में आग जलाते हैं फिर उसके चारों तरफ चक्कर काटते हुए नाच गा-कर ये त्योहार मनाते हैं। साथ ही उस अग्नि में मूंगफली, रेवड़ी गजक , तिल की आहुति दी जाती है। आहुति के बाद लोग इसका प्रसाद गहन करते हैं। लोहड़ी पर लोग अपने घरों में कई तरह के पकवान बनाते हैं ।