CRPF में तैनात फौजी ने पड़ोसी पर लगाए घर में घुसकर लूटपाट के आरोप, वाक्या CCTV में कैद

हमीरपुर:  जिला हमीरपुर के गांव धमरोल में एक जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार धमरोल गांव के निवासी मनोज कुमार जो की सीआरपीएफ में है और गुजरात में तैनात है। उन्होंने अपने ही पड़ोसी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनकी गैर हाजरी में उनकी घर के आंगन में लगी दीवार को तोड़ डाला और वहां पर लूटपाट की। यह घटना उनके घर मे लगी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। 

सैनिक का आरोप है कि जब ये लोग उसके घर को लूट रहे थे,यह सारा वाक्या सीसीटीवी कैमरे की मदद से मोबाइल पर देख रहे थे। तब उनके द्वारा पुलिस को सूचना देकर गुहार भी लगाई, मगर थाना प्रभारी उनकी बात तक सुनने से आनाकानी करते रहे। कई घंटों बाद सिर्फ खानापूर्ति के लिए पुलिस ने हाजिरी भर लगाई और चली गई।

इस मामले को लेकर जब पुलिस से बात की गई तो भोरंज थाना के एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि मामला हमारे पास पहुंचा है और इस मामले को लेकर हमने दोनों पक्षों से बात की है। लेकिन दोनों पक्षों का यही कहना है कि जहाँ पर यह दीवार है वह जमीन उनकी है। यह मामला अब राजस्व विभाग के तहत है तो इसलिए अब इस विवादित जमीन की निशानदेही कराई जाएगी।