संस्कृत महाविद्यालय में हिमजनमंच संस्था द्वारा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: संस्कृत महाविद्यालय नाहन के हाल में हिमजनमंच संस्था द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से लदयावा – जौनसारी सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर संदीप शर्मा ने की तथा श्री अमर सिंह चौहान (सेवानिवृत्ति) प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर सुरेश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात कंवरसिंह नेगी अध्यक्ष हिमजन मंच ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की।कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने नेगी मोतीराम की हारुल पर आधारित लोकनाट्य सुरमा नेगी नोतीराम के मंचन को काफी सराहा । राजेंद्र शर्मा रगवाल द्वारा हरुल ने छो छो माकिया छो लोकगीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।

चीटी ए चूडू बाशो कलिए कागा गीत पर पूरा हाल नाचने पर मजबूर हो गया। चकरेडा सांस्कृतिक मंडल होजुरा – होजुरा मेरे मंनो आया रे नृत्य पेश किया गया तथा दर्शनों की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर संस्कृत कॉलेज की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अमर सिंह चौहान तथा डॉक्टर संदीप शर्मा ने कार्यक्रम की काफी सराहना की। इस अवसर पर लायक राम शर्मा, रण सिंह राणा, कमला नेगी, रेखा शर्मा, इंदिरा राणा, डॉक्टर सनी, विनीता ठाकुर, नीरजा तोमर, डॉ ज्ञानिश्वर शर्मा, ताराचंद शर्मा, श्री नरेंद्र, ओम प्रकाश शर्मा, रमेश शर्मा, गुमान सिंह ठाकुर समेत लगभग 500 दर्शन कार्यक्रम में मौजूद रहे

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।