हिमाचल में 17 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश, नाईजिरियन आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने 17 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक नाईजिरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह मामला 25 अगस्त 2023 को दर्ज किया गया था, जब एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचित किया कि फेसबुक पर एक विदेशी महिला के नाम से ठगी का शिकार हुआ है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी एक विदेशी महिला से दोस्ती हुई थी। इस महिला ने उसे बताया कि वह भारत आई है और उससे मिलना चाहती है तथा उसे दिल्ली के कस्टम अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। उस महिला ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसे छुड़ाने के लिए कस्टम चार्जिज और अन्य शुल्क चुकाने होंगे।

शिकायतकर्ता ने 17 लाख रुपये इसके विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है, तब उसने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी में शिकायत दर्ज कराई।

जांच में पाया गया कि यह कोई महिला नहीं, बल्कि नाईजिरियन मूल का व्यक्ति था, जिसने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगने का षड्यंत्र रचा था। आरोपी ने विभिन्न नामों से फर्जी अकाउंट बनाए थे और वह लोगों को ठगने का काम करता था।

गिरफ्तार आरोपी को बिलासपुर के माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिससे और भी मामलों में उसकी संलिप्तता का पता लगाया जा सके।

यह मामला साइबर अपराध के बढ़ते खतरों का एक और उदाहरण है, जहां अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का दुरुपयोग कर लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। साइबर क्राइम पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ और आरोपी को कानून के शिकंजे में लाया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।